क्या आपने सोचा है कि किसी नदी को पार करने के लिए अगर पुल का सहारा लें तो मौत का खतरा हो सकता है. नहीं सोचा होगा क्योंकि पुल तो नदी की आफत से बचने के लिए ही बनाया जाता है. पर उड़ीसा के कंधमाल और रायगड़ा जिलों में ऐसे तमाम पुल हैं जिनमें चलना मौत के रास्ते पर जाने जैसा है.