राजा चौधरी को इतना नाम अपने काम से नहीं मिला, जितना की अपनी हरकातों से मिला है. कभी अपनी पत्नी से मारपीट तो कभी अपने ही दोस्त की गर्लफ्रेंड से छेडछाड के आरोप में राजा लोगों और पुलिस के नजरों में आ ही जाते हैं. जाने कि हाल ही में उन्होंने ऐसा क्या किया कि पुलिस उन्हें तडीपार करने पर विचार करने लगी है.