scorecardresearch
 
Advertisement

पद्मनाभ म‍ंदिर: अभी नहीं खुलेगा छठा तहखाना

पद्मनाभ म‍ंदिर: अभी नहीं खुलेगा छठा तहखाना

अपने पांच तहखानों से अबतक 5 लाख करोड़ के खजाने उगल चुका केरल का प्रसिद्ध पद्मनाभ स्वामी मंदिर का छठा तहखाना शुक्रवार खोला जाना था मगर खोले जाने के इस निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ले रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया कि पद्मनाभ स्वामी मंदिर का छठा तहखाना तबतक न खेला जाये जबतक अगला आदेश न आ जाये.

Advertisement
Advertisement