लगातार शिवसेना के हमले झेल रहे शाहरुख़ ख़ान ने पीछे हटने से इंकार कर दिया है. लंदन में शाहरुख़ ने कहा है कि भले ही उनकी फिल्म को नुकसान हो, पर वो अपनी बात से पीछे नहीं हटेंगे. शाहरुख़ ने कहा कि उन्हें अपने बयान में कुछ भी ग़लत नहीं लगता. किंग ख़ान के मुताबिक़-वो एक भारतीय हैं और हिंदुस्तान में लोगों का स्वागत करते हैं. अगर ये कहना ग़लत है तो फिर क्या ठीक है.