सुशील शिंदे ने जया बच्चन से माफी मांगी, राज्यसभा में गुरुवार को अजीबोगरीब स्थिति बन गई. गृहमंत्री शिंदे असम में हिंसा के मुद्दे पर बोल रहे थे. भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और सपा सांसद जया बच्चन ने इस पर टोकाटोकी की तो शिंदे बोल पड़े, यह गंभीर मुद्दा है, कोई फिल्मी मसला नहीं.