पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाके वसुंधरा एंकलेव के एक स्कूल में एक छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत छलांग लगा दी. घटना समरविल स्कूल की है. ग्यारहवीं के इस छात्र को धर्मशिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.