उत्तर भारत में गर्मी बेहिसाब है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक - लोग तबाह हो रहे हैं.और मौसम विभाग का ये कहना है कि जबतक बारिश नहीं होती, राहत नहीं मिलनी है. आम तौर पर मसूरी में इस वक्त 26 से 27 डिग्री तापमान रहता है, जोकि 33-34 डिग्री बना हुआ है.