नितिन जाधव के घर वालों को लगता है कि नितिन की मौत के लिए 26/11 मुंबई हमले का गुनहगार, आतंकी अजमल आमिर कसाब है. घरवालों का मानना है कि अगर कसाब आर्थर रोड जेल में बंद नहीं होता तो नितिन को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जा सकता था.