पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास में काम करने वाले रेमंड डेविस पर लाहौर में दो पाकिस्तानी नागरिकों की दिनदहाड़े हत्या करने का आरोप है. इस मामले में वह न्यायिक हिरासत में है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रेमंड डेविस की रिहाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है और पाकिस्तान को भरोसा दिलाया है कि डेविस के खिलाफ अमेरिका में जांच की जाएगी.