गुड़गांव के एक पब में बाउंसरों ने दो युवकों को बुरी तरह पीटा. इन युवकों का गुनाह सिर्फ इतना था कि बर्थडे पार्टी में केक काटते वक्त थोड़ा सा केक फर्श पर गिर गया. फरीदाबाद के अंकित ने इस पब बर्थडे पार्टी के लिए जगह बुक कराई थी. इसी बर्थडे पार्टी में ये सब हुआ. केक गिरने के बाद मैनेजर ने बाउंसरों को बुलवा कर अंकित और उनके साथी को पीटा.