आज आपका भाग्य के खास शो में आज हम आपको देंगे कई मंगलकारी टिप्स. जिनका आपसे से सीधा सरोकार. घर के अंदर देसी घी के दीये जलाने से भी सात्विक व नैसर्गिक ऊर्जा मिलती है, जो वहां रहने वालों के लिए अनूठी होती है. सुबह की पूजा के समय मोगरे व लेवेंडर की तीखी खुशबू वाली धूप-अगरबत्तियों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि मोगरे की तेज खुशबू में मस्त करने वाला प्रभाव होता है, इसीलिए दुल्हनों का गजरा मोगरे के फूलों का बनाया जाता है. सुबह की पूजा में जब आप मोगरा या लेवेंडर की खुशबू वाली धूप-अगरबत्तियों का प्रयोग करेंगे तो उसके प्रभाव से आपकी इच्छा आराम करने की हो सकती है. इस खुशबू का रोजाना इस्तेमाल आपको आलस्य व निद्रा का अहसास दिला सकता है अत: किसी भवन, खासकर औद्योगिक इकाई में, जहां कई लोग एकसाथ मशीनों आदि पर कार्य करते हों, वहां इन खुशबुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
In this episode of Aaj Aapka Bhagya, know what stars have in store for you for January 31. Our astrologer and tarot priestess Shruti Dwivedi will tell your daily horoscope. Also, Know the importance of fragrance in spirituality and common life. Watch the full episode here.