scorecardresearch
 
Advertisement

आज आपका भाग्य: जानें स्वामी रामकृष्ण परमहंस की 5 शिक्षाएं

आज आपका भाग्य: जानें स्वामी रामकृष्ण परमहंस की 5 शिक्षाएं

आज आपका भाग्य के हमारे खास शो में आपको बताएंगे स्वामी रामकृष्ण परमहंस की 5 शिक्षाओं के बारे में. मानवीय मूल्यों के पोषक संत रामकृष्ण परमहंस (Ramakrishna Paramahamsa) का जन्म 18 फ़रवरी 1836 को बंगाल प्रांत स्थित कामारपुकुर ग्राम में हुआ था. इनके बचपन का नाम गदाधर था.  पिताजी के नाम खुदीराम और माताजी के नाम चन्द्रा देवी था. उनके भक्तों के अनुसार रामकृष्ण के माता-पिता को उनके जन्म से पहले ही अलौकिक घटनाओं और दृश्यों का अनुभव हुआ था. स्वामी रामकृष्ण परमहंस की 5 शिक्षाएं. यदि तुम ईश्वर की दी हुई शक्तियों का सदुपयोग नहीं करोगी तो वह अधिक नहीं देगा इसलिए प्रयत्न आवश्यक है ईश-कृपा के योग्य बनाने के लिए भी पुरुषार्थ चाहिए. कर्म के लिए भक्ति का आधार होना आवश्यक है. एकमात्र ईश्वर ही विश्व का पथ प्रदर्शक और गुरु है. पानी और उसका बुलबुला एक ही चीज है उसी प्रकार जीवात्मा और परमात्मा एक ही चीज है अंतर केवल यह है कि एक परीमीत है दूसरा अनंत है एक परतंत्र है दूसरा स्वतंत्र है. जब हवा चलने लगी तो पंखा छोड़ देना चाहिए पर जब ईश्वर की कृपा दृष्टि होने लगे तो प्रार्थना तपस्या नहीं छोड़नी चाहिए.

In this episode of Aaj Aapka Bhagya, Ace astrologer and tarot priestess Shruti Dwivedi will tell you about Ramakrishna Paramahamsa on his 185th Jayanti. Also, know good luck of the day and astrological prediction for your zodiac sign for February 25.

Advertisement
Advertisement