आज आपका भाग्य के इस एपिसोड में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी आपको बताएंगी कि कैसे सरल उपाय से आप हर तरह की बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं. भोजन में अगर संतुलित मात्रा में हल्दी का प्रयोग करेंगे तो आपको किसी तरह की बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही जानें दैनिक राशिफल. मेष राशिवालों को कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी. योजना फलीभूत होगी. कार्यसिद्धि से प्रसन्नता होगी. कारोबार अच्छा चलेगा. वृषभ राशिवालों को किसी धार्मिक स्थान के दर्शन का अवसर प्राप्त हो सकता है. सत्संग का लाभ मिलेगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. जानिए बाकी राशियों का हाल.
Our Astrologer Shruti Dwivedi will tell you what stars have in store for you for December 29. She will also tell you some simple tips to make your day better. Watch the full episode of Aaj Aapka B4hagya for more details.