परीक्षा के दिन आने वाले हैं, ऐसे में बच्चे अपना पढ़ाई के प्रति फोकस कैसे बनाएं इसे लेकर टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी आपको देंगी कुछ खास टिप्स. जिससे बच्चे परीक्षा के दौरान अच्छे नंबर ला सकें. अध्ययन कक्ष को पूजा कक्ष से सटा कर और दरवाजे की स्थिति उत्तर-पूर्व या पश्चिम में रखें. किन्तु दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम में न रखें इससे भ्रम उत्पन्न होते हैं. स्टडी रूम का मध्य भाग को साफ और खाली रखें इससे ऊर्जा का संचार होता रहेगा.
In the latest episode of Aaj Apka Bhagya tarot priestess and astrologer Shruti Dwivedi will tell you some tips to make your day good. She will also tell you how to succeed in exams. Also know what stars have in store for you.