scorecardresearch
 
Advertisement

आज आपका भाग्य: इस उपाय से दूर होगी दरिद्रता

आज आपका भाग्य: इस उपाय से दूर होगी दरिद्रता

आज आपका भाग्य में आपको बताएंगे दरिद्रता का नाश कैसे होगा.  घर के मेन गेट पर  और उसके बाहर आसपास की दोनों दीवारों पर स्वस्तिक को चिन्न लगाने से वास्तुदोष दूर होता है और शुभ मंगल होता है और इसे दरिद्रता का नाश होता है.  घर के मुख्य द्वार के दोनों और अष्‍ट धातु और उपर मध्य में तांबे का स्वस्तिक लगाने से सभी तरह का वस्तुदोष दूर होता है. पंच धातु का स्वस्तिक बनवा के प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद चौखट पर लगवाने से अच्छे परिणाम मिलते हैं. चांदी में नवरत्न लगवाकर पूर्व दिशा में लगाने पर वास्तु दोष दूर होकर लक्ष्मी प्रप्ति होती है.  वास्तुदोष दूर करने के लिए 9 अंगुल लंबा और चौड़ा स्वस्तिक सिंदूर से बनाने से नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मकता में बदल जाती है.

In this episode of Aaj Aapke Bhagya, we will talk tell you ways to get rid of poverty. Also, we will talk about your daily horoscope. We will tell you what this day holds for you. According to your horoscope, we will tell you what to do and what not to do today. Watch the video.

Advertisement
Advertisement