scorecardresearch
 
Advertisement

आज आपका भाग्य: इन उपायों से होगा शुक्र मजबूत, मिलेगा सुख

आज आपका भाग्य: इन उपायों से होगा शुक्र मजबूत, मिलेगा सुख

आज आपका भाग्य में हम आपको बताएंगे शुक्र ग्रह को कैसे मजबूत बनाएं. खाने में सफेद चीजें शामिल कर भी आप अपना शुक्र मजबूत कर सकते हैं. साबूदाना तथा दूध और इनसे बनी चीजों को अपने खाने में शामिल करें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आएगा. साथ ही अगर सप्ताह में एक दिन, खासकर शुक्रवार के दिन अगर नमक का त्याग करें तो यह सोने पर सुहागा के समान होगा. सफेद कपड़ों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें. सफेद शुक्र और चंद्र दोनों से जुड़ा होता है, डेली लाइफ में इसका इस्तेमाल आपका शुक्र शांत रखेगा और आपको आपकी खूबसूरती के लिए हर किसी से तारीफें मिलेंगी.

In Vedic astrology, Shukra is considered the brightest and auspicious planet along with being a female planet. Apart from this, Shukra is the lord of Taurus and Libra, Venus gives the effect of high in Pisces and low in Virgo. Along with this, the happiness of marriage and life and wisdom in students is seen only through Shukra. At the same time, good health of the eyes can also be seen from Shukra. On friday, donate rice, sugar candy and clothes to needy women in the evening.

Advertisement
Advertisement