आज आपका भाग्य के हमारे खास शो में हम आपको बताएंगे कैसे दूर करें ग्रहों के बुरे प्रभाव को. सूर्य-केसर या गुलाब की सुगंध का प्रयोग करें. चंद्रमा- चमेली और रातरानी का इत्र प्रयोग करें. मंगल-लाल चंदन का इत्र, तेल, सुगंध प्रयोग करें. बुध-चंपा का इत्र या तेल प्रयोग करें.बृहस्पति- केसर और केवड़े का इत्र प्रयोग करें. इसके अलावा शो में जानिए आज का अपना दैनिक राशिफल.
In this episode of Aaj Aapka Bhagya, we will discuss the affects of planets on your life. As per astrology, the effect of planets can be both constructive as well as destructive. Also know what stars have in store for you and good luck tips.