Good Luck: तेज के इस खास कार्यक्रम में हम आपके लिए लेकर आते हैं रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी समस्याओं के छोटे और सरल उपाय. श्रृंगार महिलाओं का गहना होता है. श्रृंगार सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है. सावन के महीने में महिलाएं हाथों और पैरों में मेहंदी लगवाती हैं. इसे काफी शुभ माना जाता है. ज्योतिष शैलेंद्र पांडे की सलाह के अनुसार, सावन के महीने में स्त्रियों को मेहंदी और श्रृंगार का खूब प्रयोग करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन और मन अच्छा बना रहता है. देखें वीडियो.
Makeup is jewels of women, and it does to look attractive. In the holy month of Sawan, women also apply Mehndi on their legs and hands. According to the astrologer Shailendra Pandey, in the month of Sawan, women should use mehndi and makeup a lot. With this, married life goes well. Watch the video to know more.