Good Luck: तेज के इस खास कार्यक्रम में हम आपके लिए लेकर आते हैं रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी समस्याओं के छोटे और सरल उपाय. ज्योतिष शैलेंद्र पांडे सलाह के अनुसार, अगर राहु के कारण अपयश के योग बन रहे हों तो नियमित रूप से गले में तुलसी की माला धारण करें. साथ ही याद रखें कि जब गले में तुलसी की माला पहनें तो प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा आदि का सेवन न करें.
In our latest and special show, astrologer Shailendra Pandey tells us simple and easy tips to save ourself from the bad effects of Raahu.