Good Luck: तेज के इस खास कार्यक्रम में हम आपके लिए लेकर आते हैं रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी समस्याओं के छोटे और सरल उपाय. ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे की सलाह के अनुसार, अगर प्रयास करने के बावजूद आपको संपत्ति का लाभ नहीं हो पा रहा है तो सोने के पहले पलंग की चादर को अच्छी तरह झाड़ लें. गंदे बिस्तर पर सोने से लक्ष्मी का नाश होता है. देखें ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे का अचूक उपाय.