आज की सलाह में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि अगर साढ़ेसाती का परिणाम अशुभ हो तो क्या उपाय करें. ज्योतिष के अनुसार शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. नित्य सायं शनि मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जाप करें. अगर कष्ट ज्यादा हो तो शनिवार को छाया दान भी करें. भोजन में सरसों के तेल , काले चने और गुड़ का प्रयोग करें. अपना आचरण और व्यवहार अच्छा बनाये रखें. देखें वीडियो.
According to the astrologer Shailendra Pandey, if you get inauspicious results of Shani Sade Sati then on Saturday light a mustard oil lamp under the Peepal tree. Regularly chant "Om Shantanashrai Namah". Watch the video to know more.