हमारे खास शो आज की सलाह में ज्योतिष शैलेन्द्र पाण्डेय बता रहे हैं कि अगर आपका व्यक्तित्व कमजोर हो तो क्या करना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार नित्य प्रातः जल में रोली मिलाकर सूर्य को जल अर्पित करें. इसके बाद 108 बार गायत्री मन्त्र का जप करें. रविवार को हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं और इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें. देखें वीडियो.
In our latest and special show, astrologer Shailendra Pandey will tell you how to build an attractive personality. According to the astrologer, add roli into the water, after mixing offer it to the sun every day. Watch the video to know more.