scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: सीलिंग से दिखावे की राहत?

आओ बहस करें: सीलिंग से दिखावे की राहत?

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का मास्टर प्लान  2021  में संशोधन को लेकर जारी किया गया नोटिफिकेशन दिल्ली के व्यापारियों के गले नहीं उतर रहा है. दुकानदारों के मुताबिक तो नोटिफिकेशन सिर्फ एक दिखावा है, जो व्यापारियों  के हित मे नहीं है.  एफएआर यानि फ्लोर एरिया रेशो को 180  से बढ़ाकर  350  कर दिया गया है. यानी अब व्यापारिक गतिविधियां ग्राउंड फ्लोर से बढ़कर तीसरे और चौथे फ्लोर तक की जा सकेंगी. आसान शब्दों में कहें तो लोकल शॉपिंग सेंटर,  कमर्शियल कॉम्पलेक्स और कंवीनियेंट शॉपिंग सेंटर वाली जगहों पर सीलिंग नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement