क्या महात्मा गांधी का कोई दूसरा हत्यारा भी था? क्या गोडसे के अलावा भी कोई था जिसने बापू पर गोली चलाई थी? गांधी हत्याकांड एक बार फिर बहस में आ गया है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इस हत्याकांड की फिर से जांच कराने वाली याचिका सुनवाई के लिए मंजूर कर ली है. आज हम लड़ मरेंगे इस सवाल के लिए क्या राष्ट्रपिता की हत्या से जुड़ा राज़ देश से छिपाया गया?