scorecardresearch
 
Advertisement

क्या आरुषि केस में CBI ने अपनी साख गंवा दी?

क्या आरुषि केस में CBI ने अपनी साख गंवा दी?

देश में कोई मामला हजारों करोड़ घोटाले का हो या फिर किसी मर्डर मिस्ट्री का. अगर किसी को पुलिस पर ऐतबार न हो तो वो कहता है मुझे CBI जांच चाहिए. सीबीआई पर देश बहुत भरोसा करता है, क्योंकि देश मानता है कि ये एक ऐसी जांच एजेंसी है जिसमें बेहद ही पेशेवर लोग हैं. जो हर तरह की जांच में एक्सपर्ट है. लेकिन एक बार फिर देश के इस विश्वास को ठेस पहुंची है. देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरुषि हेमराज मर्डर केस में इलाहबाद हाईकोट हाईकोर्ट के फैसले से नूपुर और राजेश तलवार को सबसे बड़ी राहत मिली तो उसने सीबीआई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

Advertisement
Advertisement