पंजाब में बिजली संकट के ऊपर राजनीति गरमा गई है. मोहाली में आम आदमी पार्टी ने आज सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस का घेराव किया. भगवंत मान की अगुवाई में सड़कों पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उतरा और विरोध प्रदर्शन किया गया. बिजली कटौती पर आक्रोशित आप के कार्यकर्ताओं ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. देखें वीडियो.
Politics has been heated up due to the power crisis in Punjab. In Mohali, the Aam Aadmi Party today protested outside the farmhouse of CM Captain Amarinder Singh. Led by Bhagwant Mann, workers took to the streets and protested. Agitated over the power cut, AAP workers demonstrated outside the house of Captain Amarinder Singh. Police used water cannons to stop the activists. Watch this video.