scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी में भी चुनाव लड़ेगी AAP, क्या यहां भी चलेगा फ्री फॉर्मूला?

यूपी में भी चुनाव लड़ेगी AAP, क्या यहां भी चलेगा फ्री फॉर्मूला?

साल 2022 में होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मैदान में उतरने का ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी और एक सिरे से यूपी की राजनीति में सक्रिय बीजेपी, कांग्रेस, एसपी, बीएसपी को खरी-खरी कही. सीएम ने दावा किया कि यूपी की जनता इन पार्टियों से त्रस्त हो चुकी है. वहां के लोगों को विकास का दिल्ली मॉडल अच्छा लगता है. ऐसा नहीं है कि आम आदमी पार्टी ने यूपी में चुनाव नहीं लड़ा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने मैदान में उम्मीदाव उतारे थे लेकिन बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. सवाल ये है कि क्या दिल्ली में काम कर चुका केजरीवाल का 'फ्री वाला' फॉर्मूला यूपी में भी काम करेगा. फिर केजरीवाल की पार्टी को दूसरे राज्यों की तरह यहां भी मुंह की खानी पड़ेगी. देखें देश की बात.

Advertisement
Advertisement