नए किरदार आते जा रहे हैं लेकिन नाटक पुराना चल रहा है राहत इंदौरी के ये अल्फाज हैं सियासत के लिए. जम्हूरियत का जश्न है चुनाव, लेकिन हमारे देश के लिए तो ये गजब दिलचस्प होता है. गुजरात चुनावों का ऐलान अभी हुआ भी नहीं लेकिन विधानसभा का समर अपने पूरे शबाब पर है. 1995 से गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी को घेरने के लिए तमाम विपक्षियों ने जबर्दस्त चक्रव्यूह रच दिया है. बीते चंद घंटों में बीजेपी को बहुत से बड़े झटके लगे हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.