बेंगलुरु के येलाहंका एयरफोर्स स्टेशन में 13वें एयरो इंडिया शो का आगाज हो चुका है. 5 फरवरी तक चलने वाले इस शो में राफेल से लेकर तेजस तक का पराक्रम दिखने वाला है. पहली बार सूर्य किरण और सारंग का आसमानी करतब एक साथ होने वाला है. इस शो में कई विमान उड़ान भर रहे हैं. डीआरडीओ के खास उत्पाद भी दुनिया के सामने पेश हो रहे हैं. इस शो में आत्मनिर्भर भारत का पराक्रम दिख रहा है. देखें वायुवीरों के हुंकार पर खास शो, इस वीडियो में.