scorecardresearch
 
Advertisement

Coal Smuggling Case में CBI जांच, कैसे घिरीं Rujira Banerjee?

Coal Smuggling Case में CBI जांच, कैसे घिरीं Rujira Banerjee?

बंगाल में सियासी तनाव आसमान पर है. इसकी जड़ है एक जांच जिसकी आंच सीधे ममता बनर्जी के घर तक पहुंच गई है. दरअसल कोयले की अवैध खुदाई के मामले में सीबीआई अभिषेक बनर्जी की पत्नी, यानी ममता की बहू से पूछताछ की. करीब पौने दो घंटे तक चली इस पूछताछ से ठीक पहले ममता ने अपने भतीजे के घर पहुंचकर इस बात का संदेश दे दिया कि पूछताछ भले ही करप्शन के मामले हो रही है, पर सियासत जोरदार होगी. इस बीच बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर सीबीआई की जांच रोकने की भी मांग की. तो सुप्रीम कोर्ट ने ये अर्जी मंजूर कर ली. ममता के कुनबे का इल्जाम है कि केंद्र में मौजूद बीजेपी की सत्ता उन्हें परेशान कर रही है पर केंद्र सरकार इससे इनकार कर रही है. सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची ममता और बीजेपी की लड़ाई क्या गुल खिलाएगी, क्या वाकई बीजेपी के इशारे पर ममता के घरवालों को निशाना बनाया जा रहा है? देखें देश की बात.

Advertisement
Advertisement