इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि किन लोगों के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ है बेहद जरूरी? ज्योतिष के अनुसार अगर राज्य पक्ष से पीड़ा हो, कोई सरकारी मुकदमा चल रहा हो तो आपके लिए ये पाठ बेहद फायदेमंद होगा. साथ में लगातार रोग परेशान हो रहें हों, ख़ास तौर से हड्डियों या आंखों के रोग, अगर पिता के साथ सम्बन्ध अच्छे न हों, अगर आंखों की समस्या गंभीर रूप से परेशान कर रही हो, या जीवन के किसी भी बड़े कार्य में सफलता के लिए भी इसका पाठ उत्तम होगा. जो लोग प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे हों ऐसे लोगों को शीघ्र सफलता के लिए इसका पाठ करना चाहिए. देखें वीडियो.