scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में कैसे मजबूत हो रहा Taliban? देखें क्या बोले भारत में अफगान के राजदूत

Afghanistan में कैसे मजबूत हो रहा Taliban? देखें क्या बोले भारत में अफगान के राजदूत

वक्त के साथ अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे का दायरा बढ़ रहा है. तालिबान की हदें तमाम नए इलाकों तक पहुंच गई हैं. एक तरह से कहें तो अफगानिस्तान फिर से गृहयुद्ध के मुहाने पर खड़ा है. मौजूदा हालात को देखते हुए ईरान, रूस के अलावा अब भारत भी एक्शन मोड में आ गया है. भारत में अफगान के राजदूत का आरोप है कि तालिबान को पाकिस्तान से मदद मिल रही है. अफगानिस्तान में मजबूत होते तालिबान को पाकिस्तान के सरहदी इलाकों से मदद मिल रही है. दरअसल तालिबान की पाकिस्तान के क्वेटा, पेशावर में नेतृत्व परिषदें हैं और तमाम तालिबानी नेताओं के परिवार पाकिस्तान में रहते हैं. देखें

Taliban seems to increase its area in Afghanistan. The limits of the Taliban have reached all new areas. In a way, Afghanistan is again on the verge of civil war. NATO operations in Afghanistan are almost over now. The Afghan ambassador to India alleges that the Taliban is getting help from Pakistan. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement