अफगानिस्तान में तालिबान और अफगान सेना के बीच आर-पार की जंग है. अफगान सेना भी मजबूती से डटी हुई है. सेना के एक ऑपरेशन में 300 से ज्यादा तालिबानी आतंकी ढेर हो गए है. इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए है. अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक तालिबान के निशाने पर हैं. खासतौर पर अफगानी सिख पर तालिबान की टेढ़ी नजर है. अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे से तालिबान ने सिख धार्मिक ध्वज निशान साहिब को हटा दिया है. जिसको लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. देखें
Afghan forces are constantly fighting a war to curb the growing Taliban dominance in Afghanistan. In the recent past, Afghan army personnel has achieved great success in the same vein. Within 24 hours, Afghan forces have killed 300 Taliban militants.