अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद संकट बढ़ता जा रहा है. तालिबान की क्रुरता से लोग बेबश दिख रहे हैं. तालिबान के नेतृत्व करने वाले आकाओं की बात से जमीनी हकीकत कुछ और हीं है. अफगानिस्तान में जो भी हो रहा है उस पर पूरी दुनिया की नज़र है. इस बीच तालिबाने के खिलाफ अफगान के आम लोग सड़कों पर उतर आए हैं. और तालिबान का विरोध कर रहे हैं. अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता की दहशतगर्दी की तस्वीरें पूरी दुनिया देख रही है. ऐसे में सड़कों पर उतर गए लोगों की आवाज को तालिबान के लड़ाकू दबाने की पूर्ण कोशिश कर रहे हैं. बंदूक की नोक तालिबान पूरे देश पर शासन करना चाहता है. लेकिन उसके देश के ही नागरिक उनका विरोध कर रहे हैं. देखें वीडियो.
Afghan forces and common people are uprising against the Taliban in Afghanistan's different provinces. People are resisting the Taliban rule. People are roaming around and even unfurling the Red and Green flag of Afghanistan. Taliban terrorists are however dealing with the resistance and take protesters into custody but such incidents of honouring the old flag of Afghanistan is increasing day after day. Watch the video to know more.