scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में अल्पसंख्यकों की मदद को तैयार भारत सरकार, क्या है प्लान

Afghanistan में अल्पसंख्यकों की मदद को तैयार भारत सरकार, क्या है प्लान

केंद्र सरकार अफगानिस्तान से भारतीयों को बाहर निकालने के मिशन में जुटी है. सुरक्षा पर केंद्रीय कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया है कि अफगानिस्तान में मौजूद हर भारतीय को सुरक्षित निकालना सरकार की जिम्मेदारी है और हर नागरिक की पूरी मदद की जाएगी. अफगानिस्तान में तालिबान की हर हरकत पर हिन्दुस्तान की नजर है. नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर दो बार सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई है जो इस मसले पर सरकार की गंभीरता साफ बयां करती है. प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि अफगानिस्तान में मौजूद हर भारतीय को वहां से सुरक्षित निकाला जाएगा और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है. केंद्र सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया कि अफगानिस्तान में हर भारतीय की पूरी मदद की जाएगी सिर्फ भारतीय नागरिक ही नहीं, अफनागिस्तान में मौजूद उन अल्पसंख्यकों की भी हर संभव मदद की जाएगी तो भारत आना चाहते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Prime Minister Narendra Modi, on August 17, directed officials to ensure safe evacuation of all Indian citizens from Afghanistan and to provide refuge to Sikhs and Hindus seeking to flee the country amid the Taliban takeover. "India must not only protect our citizens, but we must also provide refuge to those Sikh and Hindu minorities, who want to come to India, and we must also provide all possible help to our Afghan brothers and sisters who are looking towards India for assistance," PM Modi said. Watch this report.

Advertisement
Advertisement