scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan पर Taliban के कब्जे से टेंशन में पड़ोस के कई मुल्क! समझें कितने बदतर हैं हालात

Afghanistan पर Taliban के कब्जे से टेंशन में पड़ोस के कई मुल्क! समझें कितने बदतर हैं हालात

करीब दो दशक बाद तालिबान का सपना पूरा हुआ. अमेरिकी सैनिकों के पीछे हटने के बाद एक बार फिर से अफगानिस्तान कब्जा कर लिया. अफगानिस्तान में तालिबान के आने से कई देशों के लिए चिंता की लकीरें बढ़ी हो गई है क्योंकि तालिबान की नीयत से सब कोई वाकिफ है. अफगानिस्तान से तालिबान की क्रुर्रता की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. लोग देश छोड़ कर जाना चाहते हैं, जिसकी वजह से भगदड़ का माहौल है. अफगानिस्तान राष्ट्रपति अशरफ गनी वतन छोड़ चुके हैं और काबुल में हर तरफ तालिबान छाया हुआ है. अफगानिस्तान में तालिबान राज से भारत, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान जैसे देशों के लिए चिंता बढ़ गई है. देखें वीडियो.

After the Taliban wrest control of Kabul, Afghanistan stares at anarchy. Mass chaos and panic engulfed the city of Kabul. Videos surfacing on social media platforms show people want to leave the country at any cost to save their lives and families from insurgents. But, Taliban control over Afghanistan rises tensions for neighboring countries like India, Turkmenistan, Uzbekistan, and Kazakhstan, as the situation will worsen as time flee. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement