scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में लौटा Taliban, लोगों को याद आई 20 साल पुरानी बर्बरता

Afghanistan में लौटा Taliban, लोगों को याद आई 20 साल पुरानी बर्बरता

अफगानिस्तान में तालिबान का राज आया तो लोग देश छोड़ने को मजबूर हो गए. दहशत ऐसी है कि लोग जान की बाजी लगाकर किसी भी सूरत में अफगानिस्तान से बाहर निकलना चाहते हैं. दरअसल तालिबान की वापसी के साथ ही अफगानिस्तान के लोगों को तालिबानियों की बर्बरता याद आ गई है. लोगों को लग रहा है कि अफगानिस्तान एक बार फिर ऐसी ही बर्बरता का गवाह बनेगा. सवाल उठता है कि आखिर तालिबान का ऐसा खौफ क्यों है? आखिर लोग इतने डरे हुए क्यों है कि देश छोड़ने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा दे रहे है? इस दहशत की असल वजह जानने के लिए करीब 20 साल पहले के इतिहास के कुछ पन्नों को पलटना होगा. देखें ये रिपोर्ट.

After a 2-decade-long presence, US & NATO troops withdrew from Afghanistan, leaving the country in a state of war. As Taliban came back to power, fear spread across Afghanistan. Watch history of Taliban's brutality.

Advertisement
Advertisement