scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में दहशत...देखें Taliban के आतंक को बयां करती तस्वीरें!

Afghanistan में दहशत...देखें Taliban के आतंक को बयां करती तस्वीरें!

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया है और अब वो सरकार बनाने की कोशिश में जुटा है. लेकिन सत्ता की बोली लगाने वाला तालिबान अब भी गोलियों से ही बात कर रहा है. अफगानिस्तान में तालिबानी अब बेकसूर लोगों पर चाबुक चलाते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर काबुल एयरपोर्ट के पास की है जहां बंदूकधारी तालिबानी महिलाओं और बच्चों पर चाबुक चला रहे हैं. जो तालिबान कल तक महिलाओं के अधिकार देने की बात कर रहा था, जो ये कह रहा था कि महिलाओं को भी सम्मान दिया जाएगा. आज ये तस्वीरें उसी तालिबान के सफेद झूठ को बयां कर रही हैं और साथ ही साबित कर रही है कि आखिर अफगानी आवाम में तालिबान को लेकर इतना डर क्यों है.

After the Taliban took control of Afghanistan, reports of violence and killings were reported from all across the nation. In this video, watch 25 photos narrating the horror story of the Taliban.

Advertisement
Advertisement