अफगानिस्तान में इस समय आम लोगों के लिए वातावरण अनुकूल नहीं है. क्योंकि तालिबान ने दो दशक बाद फिर से कब्जा कर लिया है. तालिबान के लड़ाकू हथियार के साथ राजधानी काबूल समेत कई शहरों में सड़कों पर हैं. जिस कारण से अफगानिस्तान के कई नागरिक देश को छोड़कर जाना चाहते हैं. तालिबान ने दुनिया के कई मुल्कों की चिंता बढ़ दी है. जानकारों का मानना है कि आनेवाले दिनों में तालिबान की वजह से कई मुल्क एक दूसरे के आमने-सामने आ सकते हैं. ऐसा इसलिए हो सकता है कि पाकिस्तान और चीन जैसे देश खुलकर तालिबानी शासन का साथ देंगे वहीं ज्यादातर देश तालिबानी राज का खुलकर विरोध करेंगे. ऐसे में कई देशों में टकराव बढ़ सकता है. देखें वीडियो.
Afghanistan Crisis deepens: Taliban overran Kabul, and President Ashraf Ghani fled the country with his close aides. The fighters of the Taliban have taken over the presidential palace. Citizens fear that the Taliban are going to impose a conservative tribal and feudal social code in the areas they control. Reports suggest, Taliban will be helped by China and Pakistan from the back gate, and many countries will oppose this, which will lead to a new conflict. Watch the video to know more.