अफगानिस्तान को नर्किस्तान में बदलने के लिए तालिबान ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. जैसे-जैसे तालिबान के कहर का दायरा बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे अफगानिस्तान में बर्बादियों के निशान बढ़ते जा रहे हैं. युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान में भीषण जंग के बीच तालिबान ने कंधार की जेल पर ही कब्जा कर लिया. बेलगाम तालिबान ने सरपोसा जेल के नाम से जानी जाने वाली कंधार जेल पर हमला किया है. इसके बाद यहां से सैकड़ों कैदियों को रिहा कराया गया है. तालिबान ने जेल तोड़ने का वीडियो खुद किया जारी किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये पहला मौका नहीं है जब तालिबान ने कंधार जेल से कैदियों को आजाद किया है. इसी तरह का हमला 2008 में और फिर 2011 में जेल परिसर में किया गया था. देखें वीडियो.
Taliban has completed their Northeast Afghan blitz as more cities have fallen. So, far 9 capitals are in the Taliban fighter's grip. They broke into the Kandahar central jail and released hundreds of incarcerated prisoners. Taliban spokesperson Qari Yousaf Ahmadi confirmed that fighters conquered Kandahar jail (Sarposa prison). Watch the video to know more.