वक्त के साथ अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे का दायरा बढ़ रहा है. तालिबान की हदें तमाम नए इलाकों तक पहुंच गई हैं. एक तरह से कहें तो अफगानिस्तान फिर से गृहयुद्ध के मुहाने पर खड़ा है. मौजूदा हालात को देखते हुए ईरान, रूस के अलावा अब भारत भी एक्शन मोड में आ गया है. भारत में अफगान के राजदूत का आरोप है कि तालिबान को पाकिस्तान से मदद मिल रही है. अफगानिस्तान में मजबूत होते तालिबान को पाकिस्तान के सरहदी इलाकों से मदद मिल रही है. दरअसल तालिबान की पाकिस्तान के क्वेटा, पेशावर में नेतृत्व परिषदें हैं और तमाम तालिबानी नेताओं के परिवार पाकिस्तान में रहते हैं. देखें
The Taliban had ruled Afghanistan during 1990s imposing severe curbs on women, banning their school education and even prohibiting movement if not accompanied by a male member of the family. Now, In a significant development, women have taken up arms to defend their motherland against the Taliban. News agencies have reported that the women picked up the guns to stave off "the dark era of Taliban".