अफगानिस्तान से भारतीयों को सुरक्षित लाने का मिशन एयरलिफ्ट जारी है. अफगानिस्तान में फंसे एक-एक हिंदुस्तानी को खौफ के साए से बाहर निकालने का. दहशत में जी रहे भारतीयों की वतन वापसी का जिम्मेदारी भारतीय एयरफोर्स ने उठा रखी है. विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान सेल तैयार की है. अफगानिस्तान सेल के ज़रिए मदद मांगने वालों के लिए कॉन्टेक्ट डिटेल्स जारी की है. इसके लिए अपडेटेट मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिसपर 24 घंटे सातों दिन मदद की मांग की जा सकती है. इसमें सिर्फ विदेश मंत्रालय ही एक्टिव नहीं है, बल्कि भारत सरकार के अन्य मंत्रालय भी काम कर रहे हैं. अब हर दिन काबुल से रोजाना 2 फ्लाइट भारत आएंगे. देखें वीडियो.
India speeds up the mega missions to evacuate Indians stranded in Kabul. As per reports, government sources told Aaj Tak that India has been allowed to operate two flights per day from Kabul to bring its citizens back home as the humanitarian crisis deepens due to the Taliban. India is using the Tajikistan and Qatar route to bring back its citizens from Afghanistan. Watch the video to know more.