आतंकियों का गढ़ बन चुके अफगानिस्तान से रेस्क्यू ऑपरेशन पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, भारत हर मुल्क ने अपने लोगों को रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन एयरलिफ्ट चलाया हुआ है. ऑपरेशन एयरलिफ्ट का मतलब कम से कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू. क्योंकि पल प्रतिपल बदलते जा रहे हैं अफगानिस्तान के हालात. तालिबान ने पूरी दुनिया की सरकारों की नींद उड़ा दी है. खासकर उन देशों की सरकारों की जिनके नागरिक अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. वैसे तो तालिबान लगातार ये कह रहा है कि वो विदेशी नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. लेकिन तालिबान का पिछला रिकॉर्ड देखकर उसपर यकीन करना जोखिम भरा हो सकता है. देखें वीडियो.
Afghanistan is now under Taliban rule. Means, no rule of law, fear in the atmosphere. People will be suppressed by Taliban fighters. Thousands of people gathered at Kabul airport in wait to get evacuated. Country like India, United States, Britain, Turkey, France, and Germany are evacuating their people. Meanwhile, the Taliban leader arrived in Kabul for talks with the group's leadership on forming a new government. Watch the video to know more.