बरसों से आतंक का गवाह बना अफगानिस्तान अंतर्राष्ट्रीय साजिशों का गढ़ बनता जा रहा है. अमेरिकी सैनिकों के वापस आते ही चीन, पाकिस्तान और रूस अफगानिस्तान में अपनी साजिशों को अंजाम देने में जुट गए हैं. अफगानिस्तान पर कई पड़ोसी मुल्कों की निगाहें भी टिकी हुई हैं. अमेरिका की वापसी के साथ ही चीन ने इस इलाके की जमीन पर अपनी विस्तारवादी नीति चलाने का अघोषित ऐलान कर दिया है. चीन अपने बेल्ट एंड रोड योजना के जरिए धीरे धीरे दुनिया के तमाम मुल्कों के अंदर से दूसरे मुल्कों तक व्यापार पहुंचाने की कोशिश में जुटा है. चीन और पाकिस्तान ही नहीं रूस की भी अफगानिस्तान में खासी दिलचस्पी है. रूस सेंट्रल एशिया में अपना वर्चस्व चाहता है. देखें वीडियो.
A country in South Asia, Afghanistan, is witnessing a war-like situation for the last 20 years. The situation is worsening after Biden announces US military mission in Afghanistan will end on August 31. As the US army to leave, China, Pakistan, and Russia keep their eyes on Afghanistan. China, Pakistan, and Russia want to dominate the area. Afghanistan has become strategically important for the US, China, and Russia. Watch the video to know more.