कृषि कानून को लेकर गतिरोध लगातार जारी है. इस दौरान किसानों और सरकार के बीच 11वें दौर की बातचीत पूरी हो चुकी हैं. लेकिन, अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस दौरान हुई बातचीत में सरकार ने साफ कह दिया है कि जो प्रस्ताव दिया है उससे ज्यादा कुछ भी नहीं दे सकते हैं. वहीं. किसान कृषि कानून तो वापस लेने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.
The deadlock over Farm law continues. During this period, the 11th round of negotiations between the farmers and the government has been completed. But, the situation still remains. In the talks held during this time, the government has clearly said that they cannot offer anything more than what has been proposed. The farmers are adamant in their demand to withdraw the agricultural law.