बॉलीवुड ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष गिरफ्तार हो चुके हैं. दोनों को मेडिकल चेकअप के बाद कोर्ट में पेश किया गया है. सूत्रों का दावा है कि कई और सितारों के नाम सामने आ सकते हैं. भारती सिंह के मैनेजर और स्टाफ से भी एनसीबी ने पूछताछ की. भारती और हर्ष ने गांजा पीने की बात भी स्वीकार की है. एनसीबी ने भारती और हर्ष के ड्रग्स सोर्स का भी पता लगा लिया है. दोनों ने जहां से ड्रग मंगवाया, उसका पता एनसीबी को पता चल चुका है. देखिए खबरें फटाफट.
Day after comedian Bharti Singh was arrested by the Narcotics Control Bureau (NCB) following the seizure of cannabis (ganja) from her house in Andheri in Maharashtra, the agency has also arrested her husband, Haarsh Limbachiyaa, in the drug-related case. NCB soon to expose drug racket source. Watch Video to know more.