कोरोना के बाद अब देश में एक और महामारी से खतरा पैदा हो गया है. दरअसल देश के 7 राज्यों में बर्ड फ्लू के केसेज सामने आए हैं. इस फ्लू से संक्रमित पक्षियों की सबसे ज्यादा मौतें राजस्थान और मध्य प्रदेश से रिपोर्ट की गई हैं. इंसानों तक यह बीमारी न फैले इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों के पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर हैं. वहीं केरल में इस फ्लू से संक्रमित पक्षियों को मारने का आदेश दे दिया गया है. केरल सरकार ने इस दौरन पक्षियों के मालिकों को होने वाले नुकसान को लेकर मुआवजा देने का भी ऐलान किया है. देखें रिपोर्ट.
After Corona, the country is now threatened by another epidemic. Actually, bird flu cases were reported in 7 states of the country. Highest number of death of birds are reported from Madhya Pradesh and Rajasthan. Animal Husbandry Department of the state Governments are also on alert. At the same time, Kerala government ordered to kill the birds infected with this bird flu. Watch report.