कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को एक और कारगर हथियार मिलने वाला है. जल्दी ही एक और संजीवनी हमारा सुरक्षा कवच बनने वाली है. हिंदुस्तान में अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन आने वाली है और इसके इमर्जेंसी इस्तेमाल को इजाज़त भी दे दी गयी है. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए इस बार तैयारी में कोई चूक न रह जाए इसकी हर मुमकिन कोशिश हो रही है और इन्हीं कोशिशों के बीच एक उम्मीद की एक और रोशनी दिखी है. इस हफ्ते अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन भारत आ सकती है. इसे डीसीजीआई यानी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की हरी झंडी मिल चुकी है. मुंबई की दवा कंपनी सिप्ला को डीसीजीआई ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मॉडर्ना वैक्सीन आयात करने की अनुमति दी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो कुछ ही दिनों में ये वैक्सीन भारत के अस्पतालों में पहुंच जाएगी. देखिए ये रिपोर्ट.
After getting approval from the Drug Controller General of India (DCGI), the Government of India is expecting the US manufactured Moderna vaccine doses to reach India in the next few days. Moderna has become the fourth Covid-19 vaccine that will be used in India's vaccination drive. Besides this, Indian drug manufacturer Cipla has been given permission to import Moderna's Covid-19 vaccine. Watch this report.