scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi के बाद Mumbai में भी पकड़ी गई 300 किलो हेरोइन, 2 कंटेनरों में भरे थे ड्रग्स

Delhi के बाद Mumbai में भी पकड़ी गई 300 किलो हेरोइन, 2 कंटेनरों में भरे थे ड्रग्स

आज डीआरआई ने मुंबई में बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई में डीआरआई ने 300 किलो हेरोइन जब्त की है. ये हेरोइन मुंबई पोर्ट से 2 कैंटनरों में पकड़ी गई है. ये हेरोइन टेल्को पाउडर बताकर लायी गई थी. हाल ही में दिल्ली में भी 354 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी. आजतक के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली और मुंबई दोनों मामलों में हेरोइन भेजने वाला सिंडिकेट एक ही है. देखिए ये Video.

The Directorate of Revenue Intelligence (DRI) seized about 300 kg of heroin in Mumbai. This comes a day after 354 kg heroin was seized in Delhi. As per the sources the syndicate sending heroin in both the cases is same. Watch the video.

Advertisement
Advertisement