मार्च के पहले दिन महंगाई ने फिर से आम आदमी के दरवाजे पर दस्तक दे दी. आज फिर एलपीजी सिलेंडर के दाम 25 रुपए फिर बढ़ गए. चार दिनों में सिलेंडर के दाम में ये दूसरी बढ़ोतरी है. जाहिर है पेट्रोल डीजल के दाम पहले ही आम आदमी की मुश्किले बढ़ाए हुए हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर महंगाई से जनता को राहत मिलती क्यों नहीं दिख रही है. ये सवाल इसलिए भी है क्योकि कोरोना के वक्त मुसीबतों का सामना केवल सरकार ने नहीं किया है. बल्कि आम लोग अभी तक तमाम मुसीबतों से जूझ रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या महंगाई से निजात दिलाने के लिए सरकार के तरकश के सारे तीर खत्म हो चुके हैं. सवाल इसलिए भी हैं क्योंकि जो आज सत्ता में है, जब विपक्ष में थे उनके पास महंगाई से निजात दिलाने के लंबे चौड़े वादे होते थे. आज जनता को देने के लिए सरकार के पास बहानों के अलावा कुछ नहीं है. देखें तेज मुकाबला.